बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने अपने से बड़े उम्र के मर्दों से की शादी, 22 साल का रहा फासला

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कहते हैं प्यार जब होता है तब कुछ भी दिखाई नहीं देता, ना पैसा, ना धर्म और ना ही उम्र। बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने प्यार में पड़े अपने से कई साल बड़े मर्दों से शादी रचा ली। उम्र में एक-दो साल का फासला नहीं बल्कि कई सालों का फासला भी इन अभिनेत्रियों के प्यार पर असर नहीं डाल सका। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने से बड़े उम्र के स्टार्स से शादी रचाई।

सैफ अली खान-करीना कपूर खान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान का आता है। करीना सैफ से 11 साल छोटी हैं लेकिन दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी है। सैफ-करीना हाल ही में दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग सेट पर हुई थी और यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।

आमिर खान-किरण राव

आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी रचाई थी। किरण आमिर से 9 साल छोटी हैं। किरण-आमिर की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। किरण इस फिल्म की सहायक निर्देशक थीं। यही से आमिर-किरण की बातें शुरू हुई और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। आमिर-किरण का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है।

दिलीप कुमार-सायरा बानो

उम्र के फासले की बात हो रही है तो इसमें सबसे बड़ा फासला अभिनेत्री सायरा बानो और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बीच है। 22 साल की सायरा बानो ने अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी रचाई थी। सायरा दिलीप के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्हें कोई भी फासला नजर नहीं आया।

12 साल की उम्र से सायरा दिलीप को दीवानों की तरह चाहती थीं। उम्र के फर्क के चलते भी दिलीप इस रिश्ते से कतरा रहे थे लेकिन वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि सायरा उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं। 1966 में दोनों ने किसी को बिना बताए शादी कर ली।

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी

इस लिस्ट में अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शुमार है। फिल्म ‘शोले’ के सेट पर एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे धर्मेंद्र-हेमा की उम्र के बीच 13 साल का अंतर है। हेमा मालिनी धर्मेंद्र से 13 साल छोटी हैं। धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के बाद भी हेमा मालिनी को उनसे प्यार हो गया था। कई मुश्किलों के बाद दोनों ने शादी रचाई थी।