किशोरी से गैंग रेप के आरोपी की तलाश में दबिश:मोबाइल चोरी का था आरोप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) पीजीआई वृंदावन कॉलोनी में डॉक्टर के घर काम करने किशोरी से गैंग रेप करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दे रही है। मंगलवार को पीड़िता की मां ने मोबाइल चोरी के शक में किशोरी की पिटाई करते हुए फ्लैट में डॉक्टर के परिचितों पर बंधक बनाकर रेप करने करने की एफआईआर दर्ज कराई थी।

चोरी का मोबाइल युवती के भाई के पास से था मिला, जांच तेज
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि किशोरी ने डॉ. गौरव मिश्रा की बेटी का मोबाइल चुरा लिया था। उनकी शिकायत पर मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाया गया था। इस बीच किशोरी ने सिम निकालकर मोबाइल गुजरात में रहने वाले अपने चचेरे भाई को दे दिया था।
वहीं सिम अपनी मां के मोबाइल में डाल लिया। सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस होने पर डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ किशोरी के घर 10 अप्रैल को गए थे। किशोरी की मां के मोबाइल में उनकी बेटी का सिम मिला। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद किशोरी के चचेरे भाई ने मोबाइल लौटाने की बात कह उसे कोरियर किया। किशोरी की मां का मोबाइल और सिम लेकर डॉक्टर अपने घर चले गए थे।
इस बीच किशोरी सोमवार की रात अचानक लापता हो गई। उसके बाद मंगलवार देर रात किशोरी और उसकी मां ने डॉक्टर की शह पर इम्तियाज और उसके साथी पर गैंग रेप का आरोप लगाया। आरोपी के मिलने पर कई और तथ्यों की जानकारी होगी।

यह था मामला
पीड़िता के मुताबिक वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर के घर वह काम करती है। सोमवार शाम को वह काम पर गई थी। जहां उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। पीड़िता के अनुसार उसे डॉक्टर के परिचित ने एक फ्लैट में बंधक बना लिया। जहां आरोपी ने साथी संग मिल कर गैंगरेप किया। विरोध करने पर मारपीट की गई। मंगलवार सुबह उसे बरौली के पास जंगल में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए थे।
इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल चेकअप कराया गया है। किशोरी के आरोपों के आधार पर आरोपी इम्तियाज और उसके साथी की तलाश की जा रही है।