मेरठ में मिला गड़बड़झाला, एक ही बूथ पर एक महिला के नाम से बने दस वोट…गजब

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ में रविवार को विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कैंट विधानसभा के दीवान पब्लिक स्कूल के एक बूथ पर एक महिला के नाम से दस वोट बने मिले। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और मेरठ कैंट विधानसभा के छावनी मंडल प्रभारी सुरेश जैन रितुराज ने इस लापरवाही पर आपत्ति जताई। उन्होंने डीएम को लिखित शिकायत सौंपकर सुधार की मांग की।

ऐसे खुला मामला

डीएम से की शिकायत में उन्होंने बताया कि वे विशेष अभियान के दौरान बूथों पर नए मतदाताओं के नाम शामिल कराने की प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे थे। मेरठ कैंट विधान सभा का बूथ नंबर 264 दीवान पब्लिक स्कूल, वेस्ट एंड रोड के कमरा संख्या चार में बना है। इस बूथ की मतदाता सूची के अनुभाग 02 में साउथ एंड रोड भूसा मंडी निवासी महिला दिलकाश के नाम से दस वोट थीं। दिलकाश के पिता का नाम याकुश तथा मकान संख्या 240 लिखा है। इस महिला का नाम मतदाता सूची के क्रमांक 937, 938 ,940, 942, 943 ,944, 945, 946 ,947 और 948 पर दर्ज हैं। मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया के साथ उन्होंने विभिन्न बूथों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राजीव शर्मा, नितिन कंसल, नीरज राठौर मौजूद रहे।

एक दिन में 10 हजार से ज्यादा आवेदन

जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर आवेदन प्राप्त किए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को नए मतदाताओं के 10,031 आवेदन प्राप्त हुए। पूरे महीने में अभी तक इन आवेदनों की संख्या 31,033 पहुंच गई है। इनमें 18 साल की आयु पूरी करने वाले 5267 युवा हैं। महिलाएं 13,702 तथा 34 दिव्यांग हैं। नाम काटने के लिए 3921 मृतक मतदाताओं के नाम के तथा 2205 ऐसे लोगों के आवेदन मिले हैं जो स्थान छोड़कर जा चुके हैं। नाम और पते में सुधार के लिए 1049 आवेदन मिले हैं।

इनका कहना है

मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग सख्त है। मतदाता सूची में एक से ज्यादा बार दर्ज नाम को पकडऩे के लिए साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। इस शिकायत की तत्काल जांच कराकर समाधान कराया जाएगा।