रणबीर कपूर ने दिया फैंस को सरप्राइज: घर के बाहर लगी थी भीड़, बर्थडे पर की मुलाकात, केक भी काटा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने कल यानी 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर उन्हें तमाम फैंस और फिल्मी सितारे विश कर रहे हैं। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें वो अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आए। इस वीडियो में फैंस रणबीर को बर्थडे विश करने उनके घर के बाहर पहुंचे। जहां रणबीर फैंस से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में रणबीर कार में आलिया के बैठ हुए हैं और कार में ही बैठे बैठे केक काटते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फ भी ली। रणबीर से मिलकर उनके फैंस काफी खुश हुए।