सफाई और सैनिटाईजेशन में कोई कमी न होने पाये:नगर आयुक्त

Lucknow
  • सफाई और सैनिटाईजेशन में कोई कमी न होने पाये:नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने स्पष्ट कहा है कि शहर में सफाई और सैनिटाईजेशन कार्य में किसी भी प्रकार की ​कमी न होने पाये। श्री द्विवेदी द्वारा शहर में चल रहे तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा कर्मचारियों को यह कहा गया कि कोरोना को देखते हुए किसी भी प्रकार की​ ढिलाई न बरती जाए। सारे कर्मचारी अपने कार्यों को समय से पूरा करें। इसी​ क्रम में विशेष सफाई अभियान के तहत हुसैनाबाद एवं दौलतगंज स्थित कुड़ियाघाट से गऊघाट पम्पिंग स्टेशन तक गोमती बन्धा पर दोनो तरफ लगभग 3.5 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई अभियान को पूरा किया गया। इस अभियान में 1060 सफाई श्रमिक एवं 260 अन्य विभाग के कर्मचारियों को लगाते हुये 110 वाहनों की मदद से 82 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 111 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया, साथ ही 12 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया तथा 120 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।
उपरोक्त विशेष सफाई अभियान में नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारी एवं समस्त नगर अभियंताओं के साथ उनके जोन से आये हुए कर्मचारियों ने भाग लिया।

  • जरूरतमंदों को समय से भोजन उपलब्ध हो: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा शहर के 8 जोनों में कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने स्पष्ट आदेश दिये हैं जो भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं उसमें समय का विशेष ध्यान दिया जाए। इसी क्रम में
छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र, अवध हॉस्पिटल के आस पास,अजंता हॉस्पिटल के आस पास,राजधानी कोविड अस्पताल, वृंदावन कालोनी,शुभम अस्पताल, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा,हाईवें अस्पताल, अकबरनगर बंधा, कपूरथला,गोल मार्केट महानगर,पुरनिया, अलीगंज,आईकॉन अस्पताल,विशाल हास्पिटल,ट्रॉमा हाईवे, सीतापुर रोड,सेंट मैरी अस्पताल, जानकीपुरम,देवकी नर्सिंग होम, सीतापुर रोड,कैसरबाग, अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन, रवीनद्रालय तथा आसपास,आलमबाग बस स्टेशन व आसपास,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास
,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड, कुड़ियाघाट, हुसैनाबाद, घंटाघर,चौक,कुकरैल बंधा,कुर्मांचल नगर,खुर्रमनगर चौराहे के आसपास,फरीदी नगर जंगल के पास,मुंशीपुलिया चौराहे के आसपास,सेक्टर-14 खलीफा होटल के पास,पॉलीटेक्निक चौराहे के पास,सुरेन्द्र नगर ढाल के पास,कमता चौराहे के पास आदि स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की गयी।