पश्चिमी UP में भारत बंद:मंडियों पर नहीं दिख रहा असर, आम दिनों की तरह लगी आढ़त

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किसानों के आंदोलन के चलते भारत बंद के आहृवान का शहर की मंडियों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। शहर की फल और सब्जी मंडी आम दिनों की तरह सामान्य रूप से खुली है और उनमें अन्य दिनों की तरह खरीदारी हो रही है। बंद को देखते हुए पूरे जिले में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसान संगठनों ने जिले में छह स्थानों पर जाम लगाने की तैयारी की है। किसानों ने हाइवे पर ठीक 11 बजे जाम लगा दिया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सड़क पर ही बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी ही होगी। किसानों के जाम के कारण मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

किसानों ने यह जाम हाइवे पर जिटौली कट के पास थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में लगाया। हाइवे पर लगे जाम के कारण पुलिस ने इस ओर आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को दौराला और मोदीपुरम से डायवर्ट किया गया है। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को भी दूसरे मार्ग से आगे की ओर भेजा जा रहा है।

किसानों ने हाईवे के बीच ट्रैक्टर खड़ा किया

किसानों ने अपने ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर खड़ी कर रास्ता रोक दिया है और सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। सड़क पर जाम लगने से दुपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक भारत बंद का आहृवान किया है। जिले में छह स्थानों पर चक्का जाम की घोषणा किसान संगठनों द्वारा की गई है। जानी में गंगनहर पुल पर चक्का जाम की तैयारी किसानों ने की है, यहां किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए थाना जानी पुलिस मौके पर तैनात है।

मंडियों में सुबह हुआ कारोबार

शहर की सबसे बड़ी नवीन सब्जी मंडी में सुबह चार बजे से ही कारोबार हो रहा है। फल मंडी में रोजाना की तरह आढ़त लगी और कारोबार हुआ। मंडी के आढ़ती संजय का कहना है कि बंद का असर मंडी में नहीं है, बंद की घोषणा से बाहर से आने वाले ग्राहकों की संख्या में जरूर थोड़ी कमी है लेकिन इसका कोई खास असर नहीं होगा। सब्जी मंडी में भी सामान्य दिनों की तरह कारोबार हुआ।

लावड़ स्थित सब्जी मंडी के आढ़ती ​विकास सैनी और जयप्रकाश का कहना है कि बंद का असर सुबह मंडी पर नहीं है। मंडी में अधिकतर सामान रात में ही आ जाता है, स्थानीय किसान भी अपनी सब्जी शाम को ही मंडी में पहुंचा देते हैं इसलिए मंडी का कारोबार प्रभावित नहीं है। वैसे भी बंद का आहृवान 11 बजे से है इसलिए भी मंडी में ग्राहक आराम से पहुंच रहा है। शहर की सब्जी मंडी का भी यही हाल है, वहां भी रोज की तरह कामकाज हो रहा है। फुटकर सब्जी विक्रेता आम दिनों की तरह मंडी में पहुंचे और खरीदारी की।