(www.arya-tv.com)चालू में हफ्ते में मंथली एक्सपायरी से भारी उठापटक की आशंका है। जिसने पॉजिटिव बढ़त से निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। बीते 5 कारोबारी दिनों में सेेंसेक्स 1,807 पॉइंट यानी 3.71% चढ़कर 50,540 पर पहुंच गया है। इस दौरान टॉप-10 सबसे बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप भी 2.41 लाख करोड़ रुपए बढ़ा।
बैंकिंग सेक्टर से बाजार को सपोर्ट
बाजार की बढ़त को बैंकिंग, ऑटो, IT और इंफ्रा शेयरों ने सपोर्ट किया। साथ ही देश में कोरोना के घटते मामले और मार्च तिमाही के अच्छी तिमाही नतीजों का भी सहारा मिला है। निफ्टी भी 497 पॉइंट यानी 3.39% चढ़कर 3 मार्च के बाद पहली बार 15,175 पॉइंट पर पहुंच गया है। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 4% से ज्यादा चढ़े।
लेकिन सोमवार से शुरू होने वाला कारोबारी हफ्ता भारी उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है। इसके अलावा कोरोना का संक्रमण दर, ग्लोबल मार्केट सेंटिमेंट भी काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। बाजार को मजबूत रुपए का भी सपोर्ट मिल सकता है।
हफ्ते में निवेशकों के लिए काफी अहम होंगे ये 5 इवेंट्स-
कोरोना महामारी: शनिवार को देश में 2 लाख 40 हजार 766 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। देश में 35 दिन बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 2.5 लाख के नीचे रहा है। इससे पहले 16 अप्रैल को 2 लाख 34 हजार 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
मार्च तिमाही के नतीजे: इस हफ्ते भी 390 से ज्यादा कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। इसमें आयशर मोटर, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, BPCL, डिविज लैब जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।
विदेशी निवेश: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने हफ्तेभर में 1,753.9 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। पूरे महीने भर में निवेशकों ने 10,467.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने हफ्तेभर में 1,318.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और महीनेभर में 2,209.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
डॉलर के मुकाबले रुपया: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हफ्तेभर में 47 पैसा मजबूत हुआ। अब 1 डॉलर का भाव 72.8 रुपया है। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की दर रुपए की चाल पर निर्भर करेगी।
बैंक निफ्टी: इस हफ्ते बैंक निफ्टी 7.6% चढ़ा, जो सभी सेक्टर में सबसे ज्यादा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर इंडेक्स 34,250 पॉइंट पर बना रहता है, तो यह 35,000 और 35,250 के लेवल को पार कर सकता है।