BHU सेंट्रल लाइब्रेरी में फिर हुई चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में दोबारा से चोरी हो गई। इस बार चोर तीन एसी का कापर वायर काट ले गए। इसकी जानकारी होते ही लाइब्रेरियन प्रो. डी के सिंह ने चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चौधरी से इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद लाइब्रेरी में सुरक्षाबलों को विश्वविद्यालय ने बढ़ा दिया था।

तभी गुरुवार रात करीब 12 बजे एक चोर चोरी के मंसूबे से लाइब्रेरी में प्रवेश कर गया। इतने में सीसीटीवी कैमरे से घात लगाए सुरक्षाकर्मियों ने कुछ हरकतें देखी तो तत्काल इन्फॉर्मेशन साइंटिस्ट डा. मनीष सिंह व लाइब्रेरियन को इसकी जानकारी दी। हलचल बढ़ने पर चोर लाइब्रेरी की छत से छलांग लगाकर नीचे झाड़ियों में छुप गया। इतने में इन अधिकारियों ने वहीं पर धर दबोचा।

प्राक्टोरियल बोर्ड के अन्य अधिकारियों को जब इसकी सूचना दी गई तो तत्काल सभी मौके पर पहुंचे। चोर से पूछताछ कर प्राक्टोरियल बोर्ड ने एक लिखित तहरीर रात दो बजे लंका पुलिस को दी। वहीं चोर को गाड़ी में बिठा लंका थाने लाया गया, जहां उसे पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सेंट्रल लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी के कर्मचारी साथ में मौजूद रहे।