सब्जी मंडी की तीन दुकानों में हुई चोरी, दुकानदारों ने बताई ये बात

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) थाना क्षेत्र के नवीन मंडी गडौरा गेट के तीन दुकानों से सोमवार रात चोर नगदी और अन्य समान उठा ले गए। तीन महीनों में दूसरी बार चोरी की घटना से दुकानदारों में जिम्मेदारों के खिलाफ  है।

नवीन मंडी परिसर स्थित सब्जी दुकानदार शहबूब आलम, लक्ष्मण, प्रमोद ने बताया कि मंगलवार की सुबह मंडी के एक कर्मचारी से सूचना मिली की दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकानों में रखी नगदी सहित अन्य सामान गायब थे।

इन लोगों का आरोप है कि गत करीब तीन माह के अंदर यह दूसरी घटना है। फिर भी जिम्मेदारों लापरवाही बरत रहे हैं। वही मंडी सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि मंडी परिसर स्थित दुकानों की सुरक्षा के लिए गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।

घटना की जानकारी मिली है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। पीड़ित दुकानदारों द्वारा अगर पुलिस को तहरीर मिलती है। तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद