(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर में चोरों ने अधिवक्ता समेत तीन घरों के ताले तोड़ लाखों रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस सीसी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। न्यू बेहसा कॉलोनी निवासी पंकज कुमार चौरसिया वकील है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह उन्नाव गए हुए थे। बुधवार सुबह वापस आने पर उन्हें घर के ताले टूटे मिले। वहीं, पंकज के घर से थोड़ी दूर पर रहने वाले उमेश किराए के मकान में रहता है।
मंगलवार शाम वह वैवाहिक समारोह में शरीक होने के लिए बुद्धेश्वर गया हुआ था। इस बीच चोरों ने ताला तोड़ दिया। उमेश के अनुसार चोरों ने मकान मालिक मृगनैनी के कमरे का भी ताला तोड़ा है। इसके अलावा हरियाणा के हिसार जिले में तैनात पुलिसकर्मी के घर में भी चोरों ने वारदात की है। इंस्पेक्टर आनन्द शाही ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था।