इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर युवती के अश्लील फोटो व वीडियो एडिट कर अपलोड कर दिए। युवती ने जब एडिट अश्लील फोटो व वीडियो देखे तो उसने यह बात अपने परिवार वालों को बताई। इसके युवती के पिता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर सीबीगंज पुलिस ने उसकी भाभी व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।
सीबीगंज के गांव गोविन्दापुर निवासी व्यक्ति ने थाने में दर्ज मुकदमे में बताया है कि उसकी बेटी की इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। उसके बेटे का पत्नी से विवाद चल रहा है जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही है। आरोप लगाया है कि उसकी बेटी का रिश्ता तय हो गया है जिसे बदनाम करने के लिए उसके बेटे की पत्नी और एक अज्ञात ने उसके बेटे और एक अन्य अजीम शेख नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई।
इसकी डीपी पर उसके बेटे का फोटो लगाकर उसकी बेटी के फोटो व वीडियो एडिट कर बेटी के इंस्ट्राग्राम आईडी पर डाल दिए और उसकी बेटी की ससुराल में फोन कर उसे बदनाम करने की कोशिश की। युवती के पिता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने उसके बेटे की पत्नी व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
