(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मायके आई महिला को देखकर गांव के ही एक युवक ने ‘बेवफा’ कह दिया। इस बात से नाराज महिला ने थाने में शिकायत की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्ष से कई लोग थाने पहुंच गए। इसके बाद मामले में समझौता कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके आई महिला सोमवार को चौराहे पर कुछ सामान खरीद रही थी। वहां से कुछ ही दूरी पर गांव का एक युवक अपने मित्रों के साथ खड़ा था। उसने ‘बेवफा’ कहकर किसी पर कमेंट किया।
महिला को यह बात नागवार लगी और घर आकर परिजनों को बताया। इसके बाद उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर युवक पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। गांव में चर्चा शुरू हुई तो दोनों पक्ष से कई लोग थाने पहुंचे और समझा-बुझाकर समझौता कराया।
इस संबंध में एसओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने किसी का नाम लेकर कमेंट नहीं किया था। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। दोनों पक्ष ने बैठकर समझौता कर लिया है।