(www.arya-tv.com) वडोदरा शहर में तैयार हुआ गुजरात का पहला एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट आम जनता के लिए खोल दिया गया है। बता दें, यह दुनिया का नौवां एयरक्राफ्ट थीम वाला रेस्टोरेंट है। भारत में यह चौथा रेस्तरां है, जिसे स्क्रैप विमान का उपयोग करके तैयार किया गया है। वडोदरा के अलावा एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट पंजाब के लुधियाना, हरियाणा के अंबाला और उत्तराखंड के देहरादून शहर में भी हैं।
1.40 करोड़ में खरीदा था एयरबस 320
यह अनोखा रेस्टोरेंट वडोदरा शहर के तरसाली बाईपास में बनाया गया है। रेस्तरां के मालिक एमडी मुखी ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु की एक कंपनी से 1.40 करोड़ रुपए में एयरबस 320 स्क्रैप विमान खरीदा था। विमान के कुछ पार्ट्स अलग कर वडोदरा लाए गए थे और फिर इसे रेस्तरां का रूप दिया गया। मुखी ने आगे बताया कि उन्हें रेस्तरां बनाने में काफी समय लगा। क्योंकि कोरोना महामारी की चलते प्रोजेक्ट लॉन्च करने में करीब डेढ़ साल की देरी हो गई। विमान को रेस्टोरेंट का लुक देने में करीब 60-65 लाख रुपए का अतिरिक्त खर्च आया, जिससे अब इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
फ्लाइट की तरह ही सेंसर्स
यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। साथ ही वेटर और सर्वर एयर होस्टेस और स्टीवर्ड की तरह दिखते हैं। इसके चलते लोगों को हवाई अड्डे पर और विमान में बैठने जैसा अनुभव मिलता है। रेस्तरां में पंजाबी, चीनी, कॉन्टिनेंटल, इटेलियन, थाई और मैक्सिकन व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है।
क्रू-मेंबर्स की तरह अनाउंसमेंट
इस रेस्टोरेंट की एक खास बात यह है कि इसमें मेहमानों को असली एयरक्राफ्ट में बैठे होने जैसा एहसास होगा। क्योंकि इसमें प्लेन के टेकऑफ होने जैसा वायब्रेशन भी होता है। वायब्रेशन से पहले क्रू-मेंबर्स की तरह अनाउंसमेंट भी किया जाता है।