प्रतापगढ़ मेंतेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर;महिला की मौत

# ## UP

(www.arya-tv.com)प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ताला गांव के पास का है  हादसा

दरअसल, यह हादसा कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव के पास का है। जहां कंधई हनुमानगंज की रहने वाले दखनी (45) सुबह के समय सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार आ रही कार की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कार सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

 मौके पर पहुंच गए कंधई एसओ

दुर्घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची भीड़ ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर कंधई एसओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है