(www.arya-tv.com) वाराणसी में 3 दिन रविवार, साेमवार और मंगलवार को G-20 रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। 11 जून को सुबह 8 बजे से बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होटल ताज, एयरपोर्ट से नमाे घाट तक, नमो घाट से होटल ताज तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। 12 जून को होटल ताज से TFC सेंटर, TFC सेंटर से होटल ताज, TFC सेंटर से बाबतपुर एयरपोर्ट तक।
वहीं, अंतिम दिन होटल ताज से सारनाथ और सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट तक डायवर्जन लागू रहेगा। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी चार्ट में बताया गया है कि यह रूट डायवर्जन एंबुलेंस और शव वाहनों पर लागू नहीं होंगे। इसके अलावा, सभी तरह के वाहनों का संचालन इन रूटों पर पूरे 3 दिन तक बंद रहेगा।
11 जून को इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन…
बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल-ताज
शगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तरना ओवरब्रिज, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता, अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा → मिंट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, मिंट हाउस, होटल ताज।
बाबतपुर से नमो घाट
शगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तरना ओवरब्रिज, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता, अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा → मिंट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़मंडी, गोलगड्डा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्राॅसिंग तिराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, भदऊं चुंगी चौराहा, नमो घाट तिराहा और नमो घाट।
नमो घाट टू होटल ताज
अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा → नमो घाट, नमो घाट तिराहा, भदऊं चुंगी चौराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्राॅसिंग तिराहा, गोलगड्डा तिराहा, लकड़मंडी, चौकाघाट चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, होटल ताज।