तेज बारिश से टूटी सड़क, दीवार गिरने से 2 घायल:अयोध्या में सड़क टूटी

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या के रुदाली क्षेत्र में तेज बारिश के चलते सड़क टूट गई। जिससे कई ग्राम सभाओं का आवागमन बाधित हो गया है। 10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे। इस बीच कच्ची दीवार गिरने से दो महिलाएं भी घायल हो गईं।

रुदौली में मां कामाख्या धाम से कसारी को जोड़ने वाली सड़क पानी के तेज बहाव होने के कारण रविवार को टूट गई। जिससे मां कामाख्या धाम से कसारी, बालाघाट, बरवारी, नांदी सहित तमाम ग्राम सभाओं का आवागमन बाधित हो गया। जिसमें आने जाने में सुबह से ही लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही सड़क का निर्माण किया गया था।

कुछ दिन पहले भी यह सड़क उसी जगह बारिश में टूटी हुई थी। जिसकी सूचना पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे थे और अधिकारियों को आदेशित करके उस पर पुलिया का निर्माण करा दिया था लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण आज उसी जगह पर सड़क पुनः टूट गई

कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई,एक की हालत गंभीर
रुदौली तहसील क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में दीवाल गिरने से दो महिलाएं दबकर घायल हो गई जिन्हे आनन-फानन में इलाज के लिए रुदौली सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।ननकू फकीर की पत्नी पड़ोस की एक अन्य महिला के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने दरवाजे पर दीवाल से सटे तख्त पर बैठ कर बातें कर रही थी तभी भरभराकर ईट मिट्टी की बनी दीवाल उनके ऊपर गिर गई।

जिसमें दोनों महिलाएं दीवाल के नीचे दब गई। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वालों ने दौड़कर दोनों महिलाओं को मलबा से बाहर निकालकर इलाज के लिए रुदौली सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।