अभिषेक राय
(www.arya-tv.com)
एक लंबे इंतजार के बाद गूगल ने आखिरकार Veo 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Veo 3 गूगल का एक एआई आधारित वीडियो जेनरेटर है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट देकर एआई वीडियोज बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में बंदर के व्लॉग वाले कई वीडियो खूब वायरल हुए हैं, ये सभी वीडियो Veo 3 से ही बनाए गए हैं।
गूगल ने कुछ हफ्ते पहले अपने वार्षिक इवेंट Google I/O में Veo 3 को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस AI-वीडियो टूल से बने कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिनमें आधुनिक इन्फ्लुएंसर्स की नजर से ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाना, कांच के सेब को काटने की आवाज का अंदाजा लगाना और काल्पनिक Bigfoot के दर्शन जैसे अनोखे विचार शामिल हैं।