(www.arya-tv.com)पुलिस ने उन्नाव कांड का खुलाकरते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पीड़ित परिवार इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। परिवार ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि आरोपी लड़कों से पूछताछ होनी चाहिए। मृतक लड़कियों के भाइयों में भी काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि जिस तरह से हमारी बहनों का चीर फाड़ हुआ है उसी तरह से आरोपियों का भी होना चाहिए।
मामले में खुलासे के बाद से पाठकपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आरोपी के पिता का कहना है कि उन्हें प्रेम प्रसंग के बारे में हमे जानकारी नहीं है। आरोपियों में से एक नाबालिग के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा सिर्फ 14 साल का है।