रौजागांव रेलवे स्टेशन के निकट पाया गया घायल युवक:पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के रोजागांव रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल 25 साल के युवक पड़ा मिला । उसे पुलिस ने पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया पर युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान इंद्रेश पुत्र हरि निषाद निवासी ग्राम सादा थाना कंधारपुर जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है।

उप निरीक्षक इशहाक खान ने घायल को सीएचसी पहुंचाया

रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ -अयोध्या रेल प्रखंड पर रौजागांव रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह घायल युवक की जानकारी रुदौली कोतवाली पुलिस व डायल 112 पुलिस को दी।सूचना मिलते ही डायल 112 व रुदौली कोतवाली के उप निरीक्षक इशहाक खान तत्काल मौके पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल युवक को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए डायल 112 से तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया।

उपनिरीक्षक इशहाक खान ने बताया कि रौजागांव रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर मिले गम्भीर रूप से घायल युवक को डायल 112 पीआरवी 0929 से सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।