(www.arya-tv.com) अब बुंदेलखंड में भी बाघ की दहाड़ सुनाई देगी। यूपी का चौथा टाइगर रिजर्व चित्रकूट के रानीपुर वन्यजीव विहार में बनाया जाएगा। योगी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। चित्रकूट के रानीपुर सेंक्चुरी में करीब 52000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रानीपुर टाइगर रिजर्व विकसित किया जाएगा।
बुंदेलखंड में टाइगर रिजर्व बनाए जाने के दो कारण
- बुंदेलखंड यूपी सरकार के एजेंडे पर है। सरकार चाहती है कि इस इलाके की तस्वीर बदले। यहां पर्यटन बढ़े। इसलिए, इस पर ज्यादा फोकस है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी इस दिशा में कदम था।
- केन-बेतवा लिंक परियोजना के बाद एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व में जलभराव की आशंका है। यहां के बाघ चित्रकूट की ओर आएंगे। इसलिए, इस जगह को टाइगर रिजर्व के लिए चुना गया है।
‘प्रोजेक्ट टाइगर’ से जुड़ेगा रिजर्व
-
चित्रकूट के रानीपुर सेंक्चुरी में ही 52 हजार हेक्टेयर में टाइगर रिजर्व विकसित किया जा रहा है। कैबिनेट ने टाइगर रिजर्व को हरी झंडी देने के साथ ही रानीपुर बाघ संरक्षण फाउंडेशन बनाने के लिए भी कहा है। रानीपुर टाइगर रिजर्व अधिसूचित होने के बाद भारत सरकार के ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ का हिस्सा हो जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और यूपी सरकार 40 प्रतिशत फंड देगी। रानीपुर टाइगर रिजर्व फाउंडेशन के गठन और उसके संचालन के लिए एकमुश्त 50 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड की व्यवस्था की गई है। टाइगर रिजर्व के एडमिनिस्ट्रेशन कंट्रोल के प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। मंत्रिपरिषद ने इस बारे में फैसले लेने के लिए सीएम योगी को जिम्मेदारी दी है।
2 साल में तैयार होगा चौथा टाइगर रिजर्व
-
चित्रकूट टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू सेंटर बहिलपुरवा गांव में बनेगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए सरकार ने दो साल की समय-सीमा रखी है। पन्ना टाइगर रिजर्व के डूब क्षेत्र में आने के बाद वहां से बाघ यहां आ जाएंगे। इनका पुनर्वास सुरक्षित रूप में हो सकेगा। प्रदेश में बाघों की संख्या में भी वृद्धि होगी। बुंदेलखंड क्षेत्र में इको पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र का आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास होगा।
वन विभाग ने नक्शा तैयार करके शासन को भेजा
-
रानीपुर टाइगर रिजर्व के लिए वन विभाग ने करीब 65000 हेक्टेयर क्षेत्रफल का नक्शा तैयार कर शासन को भेजा था। मगर सरकार ने 52000 हेक्टेयर क्षेत्रफल को लिया है। इसमें 51 गांव भी शामिल हैं। जबकि 23000 हेक्टेयर के कोर एरिया के 6 गांव को अब स्थापित किया जाएगा। इस क्षेत्र में विशेष फोर्स की तैनाती होगी। प्रोटेक्शन टीम के तौर पर बड़ी संख्या में PAC के जवान आएंगे।
रानीपुर टाइगर रिजर्व में ये भी होगा खास
- जंगल सफारी
- सनराइज पाइंट
- सनसेट पाइंट