अयोध्या में जल-पर्यटन का रोमांच, सरयू घाटों का हो रहा आधुनिकीकरण

# ## UP

अयोध्या अब आध्यात्मिक नगरी से आगे बढ़कर विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। सरयू नदी के किनारे चल रहा आधुनिकीकरण इसी परिवर्तन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पर्यटन विभाग द्वारा 2.39 करोड़ रुपये की लागत से सरयू तट पर आधुनिक वॉटर स्पोर्ट रैम्प, बोट शेड, रिटेनिंग वॉल और जेटी का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। यह कार्य यूपीपीसीएल के सहयोग से समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है।इन आधुनिक सुविधाओं के तैयार होने से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब केवल धार्मिक दर्शन ही नहीं, बल्कि रोमांचक जल-पर्यटन का अनुभव भी उठा सकेंगे। सरयू नदी के किनारों को सुरक्षित, आकर्षक और सुविधाजनक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बाढ़ के दौरान घाटों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है।

इसके साथ ही नई जेटी से पर्यटक नाव पर सरयू नदी की सुंदरता का लुत्फ़ उठा सकेंगे। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक मनोज शर्मा के अनुसार, यह परियोजना सिर्फ सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है। पर्यटन विभाग की योजना है कि सरयू नदी में स्पीड बोट, बनाना बोट राइड, जैसी जल गतिविधियों की शुरुआत की जाए। इसके लिए प्रशिक्षित लाइफगार्ड, विशेषज्ञ कोच और सुरक्षा टीम तैनात की जाएगी। सभी गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।