(www.arya-tv.com) भागलपुर की तीन बेटियां रविवार को बिहार खेल सम्मान से नवाजी जाएंगी। विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली तीनों खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर रविवार को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में राज्य सरकार सम्मानित करेगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने शनिवार को सम्मानित होने वाले राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस सूची में एथलेटिक्स में मीनू सोरेन (जेवलिन थ्रो) के अलावा वुशू में अर्पिता दास और जिया कुमारी के नाम हैं।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग हर साल नेशनल लेवल पर मुकाम बनाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। तीनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के साथ पटना बुलाया गया है। इस बार राष्ट्रीय श्रेणी में सामान्य वर्ग से तलवारबाजी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, सेपटाकरा, वूशु और दिव्यांग वर्ग में पैरालंपिक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भागलपुर से तलवारबाजी, तीरंदाजी व सेपक टाकरा के अलावा पैरालंपिक में किसी का चयन नहीं हुआ है।
मीनू सोरेन- 2019 में मिला था राज्य खेल सम्मान
मीनू सोरेन बिहार की एकमात्र जेवेलिन थ्रो प्लेयर हैं। पिता मान सिंह पीरपैंती में मजदूरी (पत्थर तोड़ते) करते थे। मीनू जिला स्कूल के सामने बालिका एकलव्य में ट्रेनर राजीव लोचन प्रशिक्षण लेती हैं। वह अभी 47 मीटर तक भाला फेंकने में सक्षम है। उसे 2019 में राज्य खेल सम्मान मिला था। कई इवेंट में उसने गोल्ड भी हासिल किया है।
अर्पिता दास – इस साल कई पदक हासिल किए
कार्मेल स्कूल की 9वीं की छात्रा अर्पिता दास 2019 में राजेश साह की देखरेख में वुशु अकादमी में शामिल हुई। उसने सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में 2021 में चांगक्वान व दाओशु में रजत और गुंशु में कांस्य पदक पाया। इस बार राष्ट्रीय ट्रेडिशनल वुशु चैम्पियनशिप (वर्चुअल) में हुआक्वान में कांस्य व दाओशु में कांस्य प्राप्त किया।
जिया कुमारी- अब तक नौ मेडल मिल चुके हैं
कार्मेल स्कूल की छात्रा जिया कुमारी 2017 में वुशू अकादमी से जुड़ी और ताइची में सर्वश्रेष्ठ किया। फेनशिंग में भी अव्वल रही। अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मेडल हासिल की है। अब तक उसके खाते में 9 मेडल आए हैं। प्रशिक्षक राजेश साह की देखरेख में मार्शल आर्ट्स के अलावा वुशू के गूढ़ सीखे।
दिव्यांग वर्ग में इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
शैलेश कुमार (जमुई), पूजा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, मीरा कुमारी, रवि कुमार, सौरभ कुमार, मिंकू कुमार झा (सभी मुंगेर), मेहराज आलम (सहरसा), प्रियांशु कुमार कश्यप (कटिहार) का भी नाम बी पैरालंपिक कैटेगरी के लिए चयनित हुआ है।