(www.arya-tv.com) जैसे ही देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस बीच, देश पर एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। यदि आप उन लोगों में हैं जिन्हें लगता है कि अब देश में कोरोना का खतरा नहीं है, कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है तो आप गलत है।
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। ऐसे में अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो हालात फिर से बिगड़ सकते हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में पिछले हफ्ते से बढ़ोतरी हुई है। देश में आज 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
ऐसे में त्योहारों के जोश में सेहत का बेहतर ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। कोरोना के इस दौर में हम सभी को जिम्मेदार तरीके से त्योहार मनाने की जरूरत है। त्योहारो के मौसम में इस बात का खास ख्याल रखें कि आप मास्क पहने बिना बिल्कुल ना रहें। मास्क पहनना (Wear Mask)और शारीरिक दूरी (Social Distancing) का पालन करना ना भूलें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।