आज निकलने वाले जुलूस को लेकर बरेली में फोर्स तैनात

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में आज जुलूसे मुहम्मदी और वाल्मीकि जुलूस को लेकर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार और आइजी रमित शर्मा के साथ डीएम ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। इस दौरान अफसरों ने एसएसपी, एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को दाेनों त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस को लेकर अलर्ट किया है।

इसी के साथ ही दोनों के जुलूस में 3 घंटे का गैप रखने के निर्देश भी अफसरों ने दिए हैं। आज के दिन निकलने वाला वाल्मीकि जुलूस और जुलूसे मुहम्मदी सभी अफसरों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

गंगा जमुनी तहजीब की याद दिलाते रहे अफसर

इस दौरान कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा कि बरेली के बारे में पूरे देश में ऐसी धारणा बनी हुई है कि यहां पर त्योहारों को शांति पूर्वक, आपसी भाई चारा, सौहार्द एवं गंगा-जमुना तहजीब के रूप में मनाया जाता है।

कमिशनर ने कहा कि मैं यही चाहता हूं की हमेशा बरेली के बारे में लाेगों ही यही धारणा बनी रहे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी के रूप में तैयार हो रहा है, लेकिन असली स्मार्टनेस तो सामाजिक सौहार्द, सामाजिक शांति तथा आपसी भाईचारा से आता है।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए आधारभूत भौतिक संरचना के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण सामाजिक संरचना की भी जरूरत होती है। क्योंकि बिना सामाजिक विकास के कोई भी आधारभूत भौतिकी विकास नहीं हो सकता है।

विश्व उदाहरण का बनने की करते दिखे अपील

उन्होंने कहा कि आज वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में जो धार्मिक तनाव एवं आपसी सामंजस की कमी है, बरेली में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृति शांति पूर्ण जुलूसों के माध्यम से दिया जा सकता है, जो भारत के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए एक आदर्श उदाहरण के रूप में पेश किया जा सकता है।

कमिश्नर ने कहा यही मेरी कामना है और इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ बरेली की सभी वासियों की पूर्ण सहयोग की आशा है। वहीं आईजी रमित शर्मा ने कहा कि बरेली पूरे भारत में शांति का संदेश देता रहा है। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो जुलूस हमेशा शांति पूर्वक निकला है।

सोशल मीडिया की अफवाहों से बचे

आईजी रमित शर्मा ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहें। इस दौरान नौजवानों को भी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दें। इस दौरान आईजी ने सीनियर नागरिकों से कहा कि नौजवानों को अनुशासित करने की जिम्मेदारी आपकी है।

उन्होंने कहा कि त्योहारों में किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इस दौरान डीएम शिवाकांत दिवेदी ने कहा कि इन त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और झाकियां शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएंगी।

डीएम ने कहा कि दोनों धर्मों के लोग जुलूस का एक ही समय में न हो। इसके लिए वाल्मीकि समुदाय के लोगों को अपना जुलूस सुबह 10 बजे से 3 बजे तक और ईद मिलादुन्नबी-बारावफात का जुलूस 3 बजे बाद निकालें जाएंगे। इससे दोनों समुदाय के बीच संघर्ष की स्थिति नहीं उत्पन्न होगी।