वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मामला : मदरसा संचालक और स्टाफ के खातों में विदेशी फंडिंग के तार खंगाल रही टीम

# ## UP

मुरादाबाद मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले में अब जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मदरसा संचालक व उसके परिवार के सदस्यों और स्टाफ के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए उन्होंने इनकम टैक्स, एमडीए समेत अन्य कई विभाग की जांच टीम बनाई गई है। टीम की जांच की रिपोर्ट के आधार शासन और संबंधित मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगा।

सोमवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने मदरसा के प्रबंधन द्वारा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मामले की गंभीरता को देखते हुए कई विभाग से मदरसे की एक- एक गतिविधि की जांच के लिए टीम गठित की। इनकम टैक्स, एमडीए (मुरादाबाद विकास प्राधिकरण) और अन्य कई विभागों की संयुक्त टीम मदरसे से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। जिसमें वित्तीय लेनदेन, संपत्ति का स्रोत, कर भुगतान, भवन की स्वीकृति और मान्यता की स्थिति जैसे पहलू शामिल हैं।

जांच कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वह मदरसे के फंड के स्रोत, बैंक खातों की गतिविधियों, और खर्च के पैटर्न की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। बताया जा रहा है कि कई बैंक खातों की जानकारी पहले ही जुटाई जा चुकी है।जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद उससे संबंधित मंत्रालय को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर मदरसे और उसके संचालक पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जिलाधिकारी के अनुसार जांच में वित्तीय अनियमितताएं या किसी प्रकार का अनुचित आचरण पाया गया तो मदरसे की मान्यता रद्द करने से लेकर शासन से आपराधिक कार्रवाई तक की सिफारिश की जा सकती है।