पसीने से तरबतर करने लगी धूप, जानें क्या है आज का तापमान

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) घने कोहरे का असर सोमवार को भी जारी रहा, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने लोगों को पसीने से तरबतर करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने करीब तीन दिनों तक तेज धूप होने और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज होने की बात कही है।

हालांकि, इसके बाद बादल मंडराने के आसार जताए हैं।आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक, हवाओं की दिशा सुबह पश्चिम उत्तर पश्चिम और दोपहर में पूर्व उत्तर पूर्व हो गई। इससे आसमान साफ रहा और चटख धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया।

इसके असर से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने तीन दिनों तक सुबह शाम कोहरा छाने और दिन में तेज धूप होने का अनुमान जताया है। नमी का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया। ब्यूरो