इविवि के छात्रों ने जानिए किसको और क्यो दी चेतावनी

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) देश को तमाम सियासी सूरमा देने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में छात्रसंघ बहाली की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। इसके लिए छात्र अनशन कर रहे हैं। अब अनशनरत छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को चेतावनी दी है। उनका कहना है यदि जल्द छात्रसंघ बहाली नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे। छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में छात्रसंघ भवन के ठीक सामने अनशन जारी है। अब इसके लिए संयुक्त संघर्ष समिति का भी गठन कर दिया गया है। कड़कड़ाती ठंड में भी छात्र लगातार अनशन पर बैठे हैं। उनकी एक ही जिद है कि छात्रसंघ बहाल कर दिया जाए।

अनशनस्थल पर छात्रों की एक सभा हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हमें हमारा गौरव छात्रसंघ वापस दे दिया जाए। छात्रनेता अमित द्विवेदी व चंद्रशेखर अधिकारी ने कहा जिस प्रकार पूरे देश में इस आतताई सरकार के खिलाफ जन आंदोलन का जनसैलाब उठा है, उसी प्रकार यदि छात्रों का संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकार छात्रसंघ को बहाल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में छात्रों का धैर्य जब टूटेगा तो छात्रों का जो जनसैलाब उठेगा उसे कुलपति को संभाल पाना नामुमकिन होगा।

अनशन को समर्थन देने वाले छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। छात्रनेता राहुल पटेल, विकास स्वरूप रितेश विद्यार्थी, अमित द्विवेदी, दुर्गेश प्रताप सिंह, हरेंद्र यादव, सचिन यादव, ओमकार, अभिषेक द्विवेदी, गुलशन कुमार, आशीष अतरौलिया, आनंद सांसद, प्रकाश सिंह, दीपक पटेल, मोहम्मद सलमान, रितेश गुप्ता, प्रवीण यादव, अश्वनी यादव, सौरभ, मोहम्मद आमिर, सुधीर यादव, सत्यम यादव, आकाश यादव, सत्यम कुशवाहा आदि ने भी अपना समर्थन दिया है।