- बुन्देलखण्ड के जन जन में बसी है वीरता
- भाजपा सरकार में तरक्की की कहानी कह रहा है बुन्देलखण्ड
लखनऊ हमीरपुर । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड की गाथा राष्ट्रभक्ति और वीरता की गाथा है। वीरता का रस यहां पर जन जन में बसा हुआ है। बुन्देलखण्ड में समय के साथ बडे बदलाव आए है। आज का बुन्देलखण्ड पानी के लिए तरसता नहीं है बल्कि मोदी योगी राज में यहां के हर घर में नल से जल पहुच रहा है। विपक्ष की सरकारों के समय में अपराध के लिए बदनाम यह जमीन भाजपा शासन में तरक्की की नई गाथा कह रहा है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि रज्जू बुधौलिया महान समाजसेवी थे। उनकी लोकप्रियता समाज के हर वर्ग में बराबर से थी तथा उन्हे जरा भी अहंकार नहीं था। सम्बन्धों के निर्वहन की कला उनकी सबसे बडी विशेषता थी। इसके कारण ही राजनीति में उनके सम्बन्ध हर दल के लोगों से रहे। सादगी उनका सबसे बडा परिचय था।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में अपने सुख के लिए खुद कार्य करना होगा। अपने सुख की चिन्ता दूसरे को देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता। जिसके पास हुनर होता समाज में उसका ही कद बडा होता है। प्रतीक्षा और समय राजनीतिक दिशा और दर्शन के परिवर्तन के सूचक बनते हैं। जीवन में रास्ता चिन्ता से नहीं बल्कि चिन्तन से निकलता है।
राठ, हमीरपुर में श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कीर्तिशेष श्री राज नारायण बुधौलिया (रज्जू महाराज) जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिमा का अनावरण कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष हमीरपुर सुनील पाठक, महोबा अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री राम नरेश, पूर्व सांसद पुष्पेंद्र चंदेल, पूर्व सांसद भैरव मिश्रा, विधायक ब्रज भूषण राजपूत, सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक मनीषा अनुरागी, सदस्य विधान परिषद बाबूलाल तिवारी, विधायक विनोद चतुर्वेदी, कार्यक्रम संयोजक जय नारायण बुधौलिया, श्रीनिवास बुधौलिया, वीर नारायण विद्युतीय पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत, पूर्व विधायक श्याम सुंदर परीक्षा, पूर्व जिला अध्यक्ष चक्रपाणि, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव शुक्ला, संदीप शुक्ला, उमाशंकर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीमती अमरीश कुमारी, पूर्व संगठन मंत्री केडी त्रिवेदी जी, पूर्व अध्यक्ष झांसी संजीव श्रृंगीऋषि, सुनील अवस्थी। अजीत शुक्ला, कमलेश सक्सेना, संजीव अग्निहोत्री, लक्ष्मी नारायण राजपूत, छोटेलाल वर्मा, राजेश सेंगर, जगदीश व्यास, पूर्व अध्यक्ष जगदीश तिवारी, विजय चौधरी, रामनाथ, नरोत्तम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
