(www.arya-tv.com) आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से आगरा शहीद स्मारक में शहर वासियों को गुड फील कराने के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. शहीद स्मारक रात 10:00 बजे तक रंगीन लाइट एंड साउंड से जगमगाता रहा.रविवार से शुरू हुआ यह लाइट एंड साउंड शो सोमवार रात 10:00 बजे तक चला. शहर वासी भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे. इस शो में लाइट एंड साउंड के माध्यम से महात्मा गांधी, पंडित मोतीलाल नेहरू और देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
दो दिनों तक चले लाइट एंड साउंड शो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्रीके जन्मदिन के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके साथ ही देश की अमर जवानों की शौर्य गाथा को भी लाइट एंड साउंड के जरिए दर्शकों के सामने प्रदर्शित हुई. आगरा विकास प्राधिकरण का ये पहला प्रयास है कि संजय पैलेस जैसे व्यवसाय केंद्र में मौजूद शहीद स्मारक पर इस तरह का आयोजन किया गया. लोगों को ये शो खूब पसंद आ रहा है.
विकसित होगा संजय पैलेस का शहीद स्मारक पार्क
आगरा ADA के उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ने बताया कि शहर वासियों को देशभक्ति की भावना से जोड़ने के लिए और देश के वीर जवानों की शौर्य गाथा को लोगों के सामने रखने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से ये प्रयास किया गया है. शहीद स्मारक पर साउंड और लाइट का कार्यक्रम को अभी ट्रायल के रूप में है. जल्द से व्यापक रूप दिया जाएगा. इसके अलावा शहीद स्मारक के पीछे बने रूफ़टॉप पार्क में खाने-पीने और बच्चों के खेलने के साथ मनोरंजन के सामान की व्यवस्था की जाएगी .पार्क को और खूबसूरत बनाने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण पूरे प्रयास कर रहा है.