मेरठ।(www.arya-tv.com) स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ के नौचंदी क्षेत्र से गुरुवार को हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। फोर्स ने हथियारों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार पूछताछ में बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव के लिए हथियार तैयार कर रहे थे।
आरोपित 25.30 हजार में बेचते थे पिस्टल रिवाल्वर। डिप्टी एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि नौचंदी क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था सूचना के बाद नौचंदी पुलिस को साथ लेकर छापा मारा गया। फैक्ट्री के अंदर से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए।
साथ ही दो आरोपित रहीश मुल्ला पुत्र इब्राहिम निवासी किदवई नगर ऊंचा पीर थाना लिसाड़ी गेट और शमशाद पुत्र इश्तियाक निवासी सराय बहलीमए सब्जी वाली गलीए थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव के लिए हथियार तैयार कर रहे थे।
कुछ स्थानों से उनके पास आर्डर भी आ चुके हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। हथियार सप्लाई के धंधे में जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।