जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले सिपाही अब अपनी मेहनत से बने शिक्षक

Lucknow UP
  • 69 हजार शिक्षक भर्ती में बाराबंकी जिले के पुलिस कर्मियों का हुआ चयन
  • बुनियादी शिक्षा के साथ कानून की जानकारी देकर सवारेगे भारत का भविष्य
  • सिपाहियों ने पुलिस अधीक्षक का किया धन्यवाद
 बाराबंकी।(www.arya-tv.com) जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले सिपाही अब बच्चों को शिक्षा देते नजर आएंगे जिनके कंधों पर अभी तक कानून व्यवस्था लागू करने की जिम्मेदारी थी अब वही सिपाही शिक्षा की बुनियाद से जुड़ देश के भविष्य निर्माण में योगदान देगे। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में तमाम पुलिसकर्मियों का भी चयन हुआ है। जिले में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था जिनका चयन शिक्षक
भर्ती में हुआ है।
कानून-व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाले सिपाहियों पर अब देश का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होगी जिसे सवारने के लिए नवीन शिक्षक अग्रसर है विद्यालय जाकर यह सिपाही बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाते नजर आएंगे। खाकी वर्दी में अभी तक पुलिसिंग करने वाले ऐसे पांच सिपाहियों का शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हो गया है।
डायल 112 में कार्यरत 2016 बैच के सिपाही सुशील कुमार यादव का लक्ष्य  प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाना है।
खाकी उतार कर शिक्षक बने सुशील यादव कहते है। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के साथ साथ  बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत की जाए सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए बच्चो में पुलिस विभाग का अनुभव भी बाटेंगे । छोटे बच्चो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना उद्देश्य होगा पाठशाला की शिक्षा के साथ बच्चों को कानून का भी बेहतर ज्ञान हो ।साथ में अपने जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हर राह पर मेरा मार्गदर्शन किया है।
 बच्चो को देंगे कानून की तालीम : आशीष
पुलिस की नौकरी छोड़ शिक्षक बने आशीष कुमार चौरसिया कहते है कि मैं पुलिस में रहा तो जनता को कानून के पालन की नाशीहत दी तो कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाही भी की शिक्षक बन बच्चो को ऐसी तालीम दूंगा की बच्चे भविष्य में कानून का पालन करे पुलिस विभाग के अनुभव को शिक्षक के रूप में बाट व्यवस्था की बुनियाद को मजबूत करूंगा।
बताते हैं कि अभी तक वर्दी सुरक्षा की थी लेकिन अब शिक्षक बन कर समाज में अपना योगदान देने को लेकर बहुत उत्साहित व गौरवान्वित हूँ। 112 के सिपाही सुशील कुमार यादव, आशीष कुमार चौरसिया, पंकज कुमार चौरसिया, समसुल हसन ने अपने प्रभारी निरीक्षक 112 को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।