(www.arya-tv.com) गोरखपुर में शनिवार की देर रात पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियों में एक तस्कर जुल्फीकार पुलिस की गोली से घायल हो गया। जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल बदमाश कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही फरार बदमाशों की तलाश में पूरी रात दबिश देती रही।
बाइक लेकर गढ्ढे में गिर गए तस्कर
SP साउथ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि शहर में पशु तस्कर जानवरों की चोरी कर भाग रहे हैं। वह चिलुआताल इलाके से सोनौली रोड पर भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही चिलुआताल पुलिस और स्वाॅट टीम ने मोहरीपुर तिरारे पर चेकिंग शुरू कर दी।
SP साउथ ने बताया, इस दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार तीन संदिग्ध पुलिस को देख गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। इस बीच उनकी बाइक का पहिया गड्ढे में पड़ गया और गाड़ी फिसल कर गिर गई। यह देख पुलिस जैसे ही उस तरफ दौड़ी, उनमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि किसी पुलिस वाले को गोली नहीं लगी।
दो अन्य साथी हो गए फरार
खुद को बचाते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की और हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस की सिर्फ एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में बकायदा घुटने के नीचे लगी। जिससे कि वह घायल हो गया। इस बीच उसके दो अन्य वहां से भाग निकले। पुलिस ने उन्हें दौड़ाया भी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह फरार हो गए।
पुलिस ने घायल बदमाश की BRD मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। जबकि पुलिस की अन्य टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
गुलरिहा पुलिस पर किया था हमला
पकड़े गए बदमाश की पहचान कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान के सेमरा हरदों टोला कचनार के रहने वाले जुल्फीकार के रूप में हुई। जुल्फीकार शातिर गो तस्कर और हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक उसपर गोरखपुर के अलावा कुशीनगर और देवरिया में कुल 14 केस दर्ज हैं। एसपी साउथ ने बताया, बीते दिनों गुलरिहा पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले गो तस्क्रों में भी पकड़ा गया बदमाश शामिल था।