सिंगल डोज वाली अकेली कोरोना वैक्सीन कब तक आएंगे ट्रॉयल रिजल्ट

International

(www.arya-tv.com)जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन के ट्रॉयल रिजल्ट्स जल्द ही आ सकते हैं  इस ट्रॉयल के रिजल्ट उम्मीद से बहुत जल्दी आने की उम्मीद है कंपनी को उम्मीद है कि जनवरी तक इस सिंगल डोज वैक्सीन के ट्रॉयल रिजल्ट आ सकते हैं जॉनसन एंड जॉनसन के मुख्य वैज्ञानिक पॉल स्टॉफेल्स ने यह जानकारी दी है

कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई कंपनियां वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रही है कुछ वैक्सीन को आपात प्रयोग के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है और कुछ देशों में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है ब्रिटेन मंगलवार को पश्चिमी देशों में वैक्सीनेशन शुरू करने वाला पहला देश बन गया जिसने पिछले हफ्ते सामान्य उपयोग के लिए मंजूरी देने के बाद Pfizer-BioNTech द्वारा विकसित वैक्सीन का उपयोग किया है

अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी नियामक की मंजूरी के लिए जरूरी डेटा उसके पास फरवरी तक हो जाएगा लेकिन अब कंपनी को उम्मीद है कि जनवरी तक ट्रॉयल रिजल्ट्स मिल जाएंगे. इस वैक्सीन की खासियत यह है कि यह सिंगल डोज वैक्सीन है, यानी कि इसका सिर्फ एक डोज ही पर्याप्त है. मोडेर्ना और फाइजर जैसी अन्य कंपनियों द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन के दो डोज लेने होंगे जिन्हें कुछ हफ्ते के अंतराल पर दिया जाएगा

एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रकाशित किए रिजल्ट

जॉनसन एंड जॉनसन समय से पहले अपने रिजल्ट प्रकाशित करने की बात कही रही है, वहीं दूसरी ओर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका पहली वैक्सीन निर्माता कंपनी बनी है, जिसने अंतिम चरण के क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम प्रकाशित किए हैं. स्वास्थ्य संबंधी मैंगजीन लैंसेट में प्रकाशित इस रिसर्च ने पुष्टि की है कि वैक्सीन औसतन 70 फीसदी मामलों में असरदारक है.