प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला:पोस्टमार्टम के बाद खुल सकेगा राज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि आज युवक के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक की मौत पुलिस की ओर से दिये गए टार्चर से हुई है।

पड़ोस की महिला ने युवक की खिलाफ दी थी तहरीर

दारागंज थाना क्षेत्र के मीरा गली के रहने वाले शिवकुमार शर्मा के बेटे लोकेश शर्मा उम्र 25 वर्ष को बुधवार देररात दारागंज पुलिस ने पकड़ा था। पड़ोस की एक महिला का लोकेश से झगड़ा हो गया था। महिला ने 112 नंबर को सूचित किया था। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस लोकेश को थाने में लेकर आयी थी।

रातभर उसे थाने के लॉकअप में 7 अन्य लोगों के साथ बंद किया गया था। गुरुवार को शाम 4.30 बजे पुलिस कस्टडी में अन्य आरोपियों के साथ बेली अस्पताल ले जाया गया था। जहां जांच के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

SSP शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हाे सकेगी कि युवक की मौत कैसे हुई। यदि पुलिसकर्मी दोषी हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।