“मेरे भाई को पुलिसवालों ने मारा है इंसाफ चाहिए”:प्रयागराज में मृतक लोकेश के परिजन बोले

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के दारागंज थाने में पुलिस कस्टडी में गुरुवार को लोकेश शर्मा (27) की मौत हो गई। लोकेश को बुधवार की रात एक महिला की शिकायत पर पकड़ा गया था। रात भर कस्टडी में रखने के बाद सुबह उसका चालान कर दिया गया। पुलिस का दावा है कि जेल भेजने से पहले मेडिकल के दौरान उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है उसकी मौत पुलिस के टार्चर किए जाने की वजह से हुई है।

भाई को छोड़ने के लिए परिवार से 5 हजार रुपए मांगे गए थे

बहन धनेश्वरी का आरोप है कि दारागंज थाने के एक सिपाही ने मम्मी और पापा से 5 हजार रुपए लोकेश को छोड़ने के लिए मांगे थे। जब उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया तो पुलिस लोकेश को लेकर कचहरी नहीं गई। गुरुवार शाम 3-4 बजे वह उसे बेली अस्पताल में लेकर गए। वहां पर मेरा भाई बेहोश हो गया था। मेरे भाई को इन पुलिस वालों ने मारा है। मुझे इंसाफ चाहिए।

पड़ोस की महिला ने लोकेश के खिलाफ दी थी तहरीर

दारागंज थाना क्षेत्र के मीरा गली के रहने वाले शिवकुमार शर्मा के बेटे लोकेश शर्मा (25) को बुधवार देररात दारागंज पुलिस ने पकड़ा था। पड़ोस की एक महिला का लोकेश से झगड़ा हो गया था। महिला ने 112 नंबर को सूचित किया था। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस लोकेश को थाने में लेकर आयी थी।

रातभर उसे थाने के लॉकअप में 7 अन्य लोगों के साथ बंद किया गया था। गुरुवार को शाम 4.30 बजे पुलिस कस्टडी में अन्य आरोपियों के साथ बेली अस्पताल ले जाया गया था। जहां जांच के दौरान उसकी मौत हो गई थी। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हाे सकेगी कि युवक की मौत कैसे हुई। यदि पुलिसकर्मी दोषी हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।