27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी पवित्र जोड़ा साहिब- गुरु चरन यात्रा

Lucknow
  • 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी पवित्र जोड़ा साहिब- गुरु चरन यात्रा

लखनऊ, शनिवार, दिल्ली से चलकर तख्त श्री पटना साहिब को जाने वाली ‘पवित्र जोड़ा साहिब- गुरु चरन यात्रा’ का आगमन 27 अक्टूबर को लखनऊ होगा जिसके निमित भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक की गई।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने 27 अक्टूबर को यात्रा के लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत के लिए सिख समुदाय प्रबुद्धजनों के साथ तैयारी पर विस्तृत चर्चा की। यात्रा के भव्य स्वागत के साथ यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा, जलपान व्यवस्था, यात्रा मार्ग स्वच्छ एवं साफ हो इसको लेकर व्यवस्था प्रमुख लगाए । यात्रा 27 अक्टूबर को सीतापुर रोड, बीकेटी गुरुद्वारा से सायं 4 बजे यात्रा होते हुए डालीगंज, निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, आईटी हनुमान सेतु होते हुए परिवर्तन चौक मेडिकल कॉलेज, नक्खास होते हुए अहियागंज गुरुद्वारा सायं 7:30 बजे रात्रि विश्राम करेगी।
वहीं दूसरे दिन 28 अक्टूबर को रकाबगंज, पांडेयगंज होते हुए नाका गुरुद्वारा, दोपहर 12:00 बजे नाका बांसमंडी, ए पी सेन रोड, बर्लिंगटन होते हुए सदर फ्लाइ ओवर से सदर गुरुद्वारा पहुंचेंगे। वहां से कमांड अस्पताल, आलमबाग खालसा चौक, आलमबाग चंदरनगर गेट के सामने, आलमबाग चौराहा मेट्रो स्टेशन, कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन पॉलिटेक्निक के सामने मानसरोवर गुरुद्वारा आशियाना गुरुद्वारा में दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी।

बैठक में लखविंदर पाल सिंह, डॉ. अमरजोत सिंह, तेजपाल सिंह रोमी, हरमिंदर सिंह टीटू, सतबीर सिंह अन्नू, हरपाल सिंह जग्गी, दिलप्रीत सिंह, रणवीर सिंह कलसी, सुरेंद्र पाल बक्सी, रणवीर सिंह सहित सिख समुदाय के वरिष्ठजन के साथ उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, धनश्याम दास अग्रवाल, विनायक पाण्डेय उपस्थित रहें।