कोरोना वायरस का खतरा हो रहा कम, इस तरह करें बचने के उपाए

Lucknow

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए ये मानसिक सुकून पहुंचाने वाली खबर है। विशेषज्ञों के अनुसार, वायरस का वायरल लोड अब बेहद हल्का हो चुका है। इस वजह से संक्रमण लखनऊ समेत देशभर में घटने लगा है। इसका प्रमाण यह भी है कि राजधानी में एक ही परिवार में पॉजिटिव लोगों के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है। विशेषज्ञ इसे वायरल लोड हल्का होने के साथ ज्यादातर लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बनने को भी वजह मान रहे हैं।

लखनऊ में इस तरह के कई दर्जन मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जिनमें क्लोज कांटेक्ट में आने वाले पॉजिटिव मरीजों के परिवारजन की रिपोर्ट निगेटिव रही है। लखनऊ में जनवरी से रोजाना करीब 30 व उससे अधिक मामले इस प्रकार के ही रिपोर्ट किए जा रहे हैं। यह बहुत हद तक इस पर भी निर्भर करता है कि नमूनों के लिए स्वैब नाक व मुंह दोनों से लिए गए हैं या सिर्फ एक जगह से, कितनी सतर्कता नमूनों को लेने से लेकर जांच तक में बरती गई है। हर नमूने की जांच रिपोर्ट 100 फीसद सही होगी, यह भी संभव नहीं है।