(www.arya-tv.com)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मुंबई ने देश के विभिन्न इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में पीजी और पीएचडी डिजाइन कोर्सेस में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED), 2021 में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ceed.iitb.ac.in/2021 के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।
एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर कार्ड भी जारी
इंस्टीट्यूट ने रिजल्ट के साथ ही कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया है। यह भी परीक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है। कैंडिडेट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन डिजाइन (एम.डिजाइन) और पीएचडी इन डिजाइन कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 को देश भर के निर्धारित विभिन्न शहरों में तय किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
1 साल तक वैलिड होगा स्कोरकार्ड
IIT मुबंई की तरफ से CEED 2021 रिजल्ट के आधार पर जारी स्कोर कार्ड एक साल के लिए मान्य होता है। इस स्कोर कार्ड के आधार पर कैंडिडेट्स देश के किसी भी डिजाइन इंस्टीट्यूट में पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन ले सकते है। इसकी वैधता के तारीख की गणना रिजल्ट जारी होने की तारीख से की जाती है।