(www.arya-tv.com)इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जून में होने वाले सीए फाउंडेशन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.itai.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई तय की गई है।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले भारतीय कैंडिडेट्स को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, विदेशी केंद्रों के लिए यूएस कैंडिडेट्स को 325 डॉलर देने होंगे। इसके अलावा काठमांडू (नेपाल) केंद्रों के कैंडिडेट्स को 2200 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही लेट फीस के रूप में 600 रुपए देने होंगे।
ICAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई है। सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 24 से 30 जून तक आयोजिक होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘लॉगिन / रजिस्टर’ टैब पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड की मदद लॉगिन करें।
- अब आवेदन शुल्क भरें और सीए फाउंडेशन परीक्षा फॉर्म जमा करें।