‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद से प्रभास के फैंस सुपरस्टार को पर्दे पर दोबारा देखने के लिए बेताब हैं. फैंस को प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का बेसब्री से इंतजार है और ये इंतजार बहुत जल्द खत्म भी होने वाला था और ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही थी. हालांकि अब ऐसा नहीं होने जा रहा है क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है.
कहा जा रहा था कि प्रभास की जख्मी होने की वजह से ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट बदली जा रही है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. फिलहाल मेकर्स की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वहीं फिल्म की टीम से ही किसी सोर्स रिलीज डेट पोस्टपोन किए जाने की पुष्टि की है.
क्यों टली ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सोर्स ने कहा- ‘हां, ये सच है कि राजा साब 10 अप्रैल को तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी हालांकि ये प्रभास की हेल्थ या दूसरी कमिटमेंट्स की वजह से नहीं है. मारुति की फिल्म में वीएफएक्स का बहुत इस्तेमाल किया गया है और वो चाहते हैं कि ये सही दिखे ताकि दर्शकों को मजेदार एक्सपीरियंस मिल सके. अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि फिल्म कब रिलीज होगी, लेकिन साल भर में कुछ अच्छे मौके मौजूद हैं जब इसे रिलीज किया जा सकता है. लेकिन नई तारीख की अनाउंसमेंट तभी की जाएगी जब वे पोस्ट-प्रोडक्शन पर अच्छा काम कर लेंगे.’
प्रभास का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर प्रभास आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. अब उनके पास पाइपलाइन में ‘कल्कि 2898 एडी 2’, ‘सालार 2’ और हनु राघवपुडी के साथ एक फिल्म है जिसका टाइटल ‘फौजी’ हो सकता है.