(www.arya-tv.com) महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा कोरोना महामारी के उपरांत जोनल कार्यालयों में ही जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु लोक मंगल दिवस का पुनः प्रारम्भ करते जनवरी माह के दूसरे मंगलवार को नगर निगम के जोन 3 एवं जोन 4 कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
ज़ोन 3 का लोक मंगल दिवस महानगर कल्याण मंडप पर एवं जोन 4 का लोक मंगल दिवस हुसडिया स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया।
नई बस्ती तिवारीपुर निवासी अवध जी ने महापौर को बताया कि उनके क्षेत्र में खाली पोलों पर लाइटें न होने से निवासियों को रात में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसपर महापौर ने मार्ग प्रकाश प्रभारी को खाली पोलों का निरीक्षण कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
पुराना महानगर निवासी सुरेश चंद्र मिश्रा ने महापौर को बताया कि भुइयन टोला के भुइयन देवी मंदिर के पास लगा समर सेवल खराब हो गया है, जिससे आस पास के गरीब लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता को खराब पड़े समर सेविल को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।
निराला नगर के सी-234 निवासी नरेंद्र कुमार वरुण ने महापौर को बताया कि मोहल्ले में नाली की सफाई नही हुई है, जिससे नाली में सिल्ट जमा है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को नाली की सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।
निशातगंज की सातवीं गली निवासी किरण यादव ने महापौर को बताया कि उनके मकान संख्या 512/59-06क का गलत तरीके से वी० शंकर के नाम पर कर निर्धारण कर दिया गया है, जबकि इनके नाम पर न तो कोई रजिस्ट्री है और न ही कोई कागज, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को प्रपत्रों की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
गोमती नगर जन कल्याण समिति के संरक्षक बालक राम तिवारी ने महापौर को बताया कि विनीत खण्ड-1 एलआईजी पॉकेट में नालियां बंद पड़ी है, जिनकी सफाई नही हुई है, जिससे जलनिकासी न होने से जनता को2 परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को तत्काल स्थल निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।
अभय और श्वेता अग्रवाल निवासी मकान संख्या 01/130 विभव खंड ने महापौर को बताया कि वह अपने घर की आईडी पर गृहकर निरंतर जमा करते आ रहे है, परंतु दूसरी आईडी के माध्यम से उक्त घर का गृहकर आ रहा है, आता डबल डिमांड को निरस्त किया जाए, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को प्रपत्रों की जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
लोक मंगल दिवस के अवसर पर कुल 50 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमे गृहकर की 12, मार्गप्रकाश की 06, सफाई से 5, जलसंस्थान की 06, अभियन्त्रण की 12, उद्यान की 01, अतिक्रमण की 02, पशु चिकित्सा की 04 एवं अन्य विभागों से 02 शिकायते प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
लोक मंगल दिवस के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल नेता राम कृष्ण यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, पार्षद हरिश्चंद्र लोधी, पृथ्वी गुप्ता, रुपाली गुप्ता, मिथलेश चौहान, मोहम्मद सलीम, शैलेंद्र सिंह बल्लू, राकेश मिश्रा, संजय सिंह राठौर, राम कुमार वर्मा, राजेश सिंह गब्बर, शैलेन्द्र सिंह, अरुण राय, प्रमोद राजन, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, राम नगीना त्रिपाठी, महाप्रबंधक जलकल एस०के० वर्मा, जोन 3 के ज़ोनल अधिकार, नगर अभियंता मनीष अवस्थी, जोन 4 के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, नगर अभियंता सुरेश मिश्रा, सहित सम्बंधित जोनों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।