लखनऊ के नाइट क्लब में फिर मारपीट:बिना कपल एंट्री को लेकर गार्ड और युवकों के बीच चले गमले

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ में समिट बिल्डिंग के नाइट क्लब में रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ। यहां 13वीं फ्लोर पर बने ‘माय बार’ में कुछ युवक बिना कपल-पार्टनर के ही एंट्री करने पहुंच गए। गेट पर गार्ड ने रोका तो वह उलझ गए। धक्का-मुक्की और गालियों से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। फिर क्या था…बगल में गमले रखे थे, वह उठाकर फेंकने लगे। पाइप और डंडे भी खूब चले। बवाल इतना बढ़ गया कि तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो उसने बिल्डिंग के सभी क्लब बंद करा दिए।

घटना रात 12 बजे की है। सीतापुर और गोंडा के कुछ युवकों का एक ग्रुप क्लब में पहुंचा। वह माय बार में एंट्री करने लगे तो गार्ड ने कपल न होने के चलते उनको रोक दिया। लड़कों का आरोप था कि उस समय बाकी लोगों को एंट्री दी जा रही थी और उनको रोक दिया गया। वहीं, क्लब स्टॉफ ने बताया कि कपल एंट्री के अलावा बाकी सब पर रोक थी। इसलिए युवकों को एंट्री नहीं दी गई। सभी लड़कों ने पहले से ही ड्रिंक भी किए हुए थे।

मारपीट में चेन छिनने का आरोप, कई चोटिल
समिट में बवाल की सूचना पर दैनिक भास्कर संवाददाता मौके पर पहुंचे। वहां बिल्डिंग के नीचे वह लड़के मिले, जिसने क्लब में मारपीट हुई थी। उनमें सीतापुर से आए अभय ने आरोप लगाया कि गार्ड ने जबरदस्ती मारपीट की है। इसमें उनके साथी सन्नी को चोट आई है, जबकि सचिन सिंह की सोने की चेन छीन ली गई थी।

पुलिस के सामने ही गाली-गलौज
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उनके पास मारपीट की कोई जानकारी नहीं है। दोनों तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। CCTV फुटेज देखने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। इस फ्लोर पर 3 क्लब हैं। हालांकि, पुलिस ने रात में क्लब को बंद कराना शुरू कर दिया।

पुलिस बार को बंद करा रही थी तभी माय बार के जीएम और एक व्यक्ति आपस में भिड़ गए। बाहरी व्यक्ति पुलिस के सामने ही गालियां देता रहा। सिपाही केवल उसको शांत कराने की कोशिश करता रहा।