डाक विभाग ने आधार सेवाओं के लिए खोले 882 केंद्र, लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 2220 डाकघर हैं संचालित

# ## Lucknow

डाक विभाग ने आधार सेवाओं को सुगम बनाने के लिए लखनऊ परिक्षेत्र में बड़े स्तर पर विस्तार करते हुए कुल 882 केंद्र संचालित कर दिए हैं। इससे आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से लोगों को राहत मिल रही है। विभाग ने पांच जिलों – अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली और सीतापुर में आधार केंद्रों की संख्या लगातार बढ़ाई है।

5 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के मोबाइल नंबर अपडेट कराना अब बेहद आसान हो गया है। अभिभावकों के लिए डाकघरों में यह सुविधा बिना प्रतीक्षा के उपलब्ध है। लखनऊ परिक्षेत्र में वर्तमान में कुल 2220 डाकघर संचालित हो रहे हैं, जिनमें आधार अपडेट और नामांकन की सुविधा तेजी से विस्तारित की जा रही है।