गाजियाबाद।(www.arya-tv.com) दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली में बीते 10 फरवरी को एक बंद फ्लैट में मिले शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मृतक की पहचान टीला मोड़ साहिबाबाद के रहने वाले नितिन चौधरी (26) के रूप में हुई हैं। नितिन जीटी रोड पर स्थित आईएमई कॉलेज में बी.कॉम का छात्र था।
वह 6 फरवरी को अपनी एक महिला मित्र से मिलने गया था। सीओ अंशु जैन ने बताया कि मृतक के जिस युवती से संबंध थे उसी ने अपने मंगेतर कुलविंदर और एक अन्य प्रेमी विनोद कुमार के साथ मिलकर नितिन की हत्या की थी। युवती ने 6 फरवरी को युवक को पार्टी के बहाने वैशाली बुलाया और फिर सिर पर डंडे और लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद इन्होंने नितिन के शव को बेडशीट में लपेटकर रसोई में डालकर भाग गए थे। पुलिस ने दिल्ली के शाहदरा निवासी युवती के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीओ का कहना है कि आरोपी से पूछताछ और अन्य जानकारी के आधार पर यह बात सामने आई है कि नितिन की बीते तीन-चार साल से युवती के साथ दोस्ती थी।
वह युवती को ब्लैकमेल भी कर रहा था। इससे परेशान होकर युवती ने अपने मंगेतर और एक प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
मंगेतर कुलविंदर और महिला की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मृतक नितिन की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। घटना के बाद नितिन के परिजनों ने महिला मित्र, एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।