बुजुर्ग दंपत्ति को खाने में मिलाकर नौकरों ने दिया जहर

Lucknow

(Arya News Lucknow)Kaushal:

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के निकट निवास कर रहे पेशे से व्यपारी संजय अग्रवाल ने महानगर पुलिस को सूचना दी कि उनके बुजुर्ग माता-पिता व भांजे को उनके नौकरों ने जहर देकर उनकी हत्या करने की कोशिश की है सूचना मिलते ही महानगर पुलिस तुरन्त हरकत में आई और पुलिस ने दोनों नाबालिग नौकरों को हिरासत में लिया और साथ ही उनसे यह पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं ।

साथ ही संजय अग्रवाल ने बताया कि दोनो नौकर वंशल अग्रवाल फिरोजाबाद का निवासी है और मुकेश कन्नौजिया सीतापुर का निवासी है और दोनों यहाँ पर करीब 4 महीने से काम कर रहे है जो कि नाबालिग हैं उन्होंने बीती रात घर मे किसी के न होता देख पिता जगदीश अग्रवाल (82 वर्ष ) माता शीला अग्रवाल (76 वर्ष ) और उनके भान्जे लक्ष्य अग्रवाल (13 वर्ष ) को जबरन जहर खिला कर उनकी हत्या करनी चाही। इसकी जानकारी संजय अग्रवाल को उस समय हुई जब उनकी माता को होश आया जिसके बाद ही संजय ने तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी ।

और सभी को देर रात बेहोशी की हालत में निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया. संजय ने बताया कि उन्होंने माता-पिता व भान्जे को शुक्रवार देर रात बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उस अस्पताल से जवाब मिलने के बाद ही सबको को सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां सभी आईसीयू में भर्ती हैं। माता जी और भांजा तो कुछ हद तक हालत में सुधर हुआ है लेकिन पिता की हालत नाजुक बनी हुई है ।

वही पुलिस का कहना है कि संजय अग्रवाल ने नौकरों के विरुद्ध जहर खिला कर हत्या करने की तहरीर दी गई है जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने यह घटना क्यों और किसके कहने पर की है क्योंकि सबसे अहम बात यह है कि घर मे कोई लूटपाट नहीं हुई है फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।