बरेली (www.arya-tv.com) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर चौक में हिंसा के दौरान खुलेआम पिस्टल लहराने के आरोपित शाहरुख को दिल्ली क्राइम ब्रांच के गिरफ्तार करने के बाद बरेली पुलिस तस्करी का नेटवर्क तलाश रही है।
इसके लिए खुफिया विभाग की टीमें भी इनपुट जुटा रही है। गौरतलब है कि शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डेरा डाल रखा था।
और दूसरी ओर शाहरुख के पिता साबिर राणा ड्रग्स की तस्करी करता है। जिसका उत्तर प्रदेश के रामपुर व बरेली में भी नेटवर्क है। जिसके आधार पर बरेली में छिपा होने की आशंका थी।
इसी को लेकर दिल्ली पुलिस सहित अन्य टीमें तलाश कर रही थी। इसके अलावा मामले में पुलिस ने तस्करी से जुडे़ कई नेटवर्क को भी खंगाल रही थी। हालांकि एसपी क्राइम रमेश भारतीय ने क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की टीमों को भी जानकारी जुटाने के लिए लगाया था।
स्मैक तस्करी के बड़े अड्डे फतेहगंज पश्चिमी, उससे जुड़े गांव धंतिया में कई जगह पुलिस ने सुराग तलाशे थे। मीरगंज और फरीदपुर में भी स्मैक तस्करी से जुड़े लोगों की सूचनाएं इकट्ठी की गईं थी। दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग में प्रदर्शन करने गए लोगों के संपर्क में शाहरुख के होने की भी संभावना जताई थी।
