कार की भिड़ंत में फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक की मौत: सामने से स्कोडा कार ने मारी टक्कर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में मंगलवार देर रात कार की आमने-सामने स्कोडा कार से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। तीनों दोस्त देर रात कार से घूमने निकले थे। तभी अर्जुनगंज बाजार के पास सामने से आ रही स्कोडा कार ने टक्कर मार दी। इसमें SND होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक और उनके साथी की मौत हो गई। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दी है।

कार से घूमने निकले थे तीन लोग

कैंट इंस्पेक्टर के मुताबिक, देर रात कार से गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट निवासी संतकबीरनगर स्थित SND होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक अश्वनी कुमार दुबे ( 35) गोरखपुर दक्षिणी निवासी दोस्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय (36) संत कबीरनगर के नाथ नगर निवासी अमित श्रीवास्तव (32) कार से घूमने निकले थे। तभी अर्जुनगंज बाजार के पास सामने से आ रही स्कोडा कार से आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में प्रेम प्रकाश और अश्वनी कुमार दुबे की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई

जबकि अमित श्रीवास्तव (32) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी देखकर लग रहा है कि अचानक आमने-सामने आने से कार साइड से टकराने के बाद खंभे से टकरा गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।