(www.arya-tv.com)सऊदी अरब में महिलाएं अब तेजी से व्यवसाय के कई क्षेत्रों में आगे आ रही हैं। पिछले 4 महीनों में महिलाओं को 30,000 कमर्शियल रजिस्ट्रेशन जारी किए गए हैं। यह थोक, खुदरा कारोबार, मोटर व्हीकल रिपेयरिंग के साथ ही कैटरिंग के अलावा नए निर्माण और कई अन्य क्षेत्रों के हैं।
अल अरबिया न्यूज वेबसाइट ने सऊदी वाणिज्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। यह तेज वृद्धि पिछले साल के रुझान काे ही आगे बढ़ाती हुई दिखाई दे रही है। 2020 में पिछले पूरे साल के दौरान एक लाख पंजीकरण जारी किए गए थे।
कई क्षेत्रों में आगे आ रहीं महिलाएं
सऊदी में उदारवाद की बयार के चलते कई ऐसे क्षेत्राें में महिलाएं आगे आ रही हैं, जाे परंपरागत रूप से पुरुषाें के प्रभुत्व वाले माने जाते रहे हैं। इसके साथ ही ग्लोबल कंसलटिंग फर्म केपीएमजी ने पहली बार सऊदी अरब में ‘फीमेल लीडर्स आउटलुक’ प्रकाशित किया है।
पिछले वर्ष किए गए इस सर्वे में सऊदी अरब सहित 52 देशों की 675 महिला लीडर शामिल हैं। केपीएमजी में सऊदी अरब की पहली महिला भागीदार खालाैद मऊसा का कहना है कि कोरोनावायरस में डिजिटाइजेशन को बढ़ाने में बहुत मदद मिली और इससे कई क्षेत्रों में तेजी आई है। सर्वे के अनुसार 47% सऊदी महिला लीडर ने कहा है कि महामारी से डाइवर्सिटी और समावेशन की गति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
5 साल में महिलाओं की भागीदारी दोगुनी बढ़ी
सऊदी अरब की लेबर मार्केट के सर्वे के मुताबिक, 2020 की तीसरी तिमाही में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 31.3 % हो गई। 2019 के अंत में यह 26% थी। पिछले 5 वर्षों में यह आंकड़ा दाेगुना हाे गया है। सऊदी अरब ने 30% का लक्ष्य रखा था जोकि उसने 10 साल पहले ही हासिल कर लिया है।