आरोपी धमकाते हैं-पुलिस हमसे स्मैक के धंधे का हिस्सा लेती है, कुछ नहीं कर पाओगी-छेड़छाड़ पीड़िता का दर्द

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv. com)  प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में पार्लर से घर लौट रही युवती के साथ 1 सितंबर को छेड़छाड़ हुई थी। विरोध करने पर 4 मनचलों ने उसके भाई को बेरहमी से पीटा था। इस घटना को हुए काफी समय बीत चुका है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। FIR भी पुलिस ने तहरीर के 5 दिन बाद दर्ज की।

अब आरोपी फोन कर धमकी दे रहे हैं कि FIR वापस ले लो, नहीं तो तुम्हारे भाई को इस बार जान से मार देंगे। भाई अस्पताल में पड़ा है। परिवार घर में कैद है।

तारीख 1 सितंबर 2023… समय रात के 10 बजे। पीड़िता उस समय पार्लर से घर लौट रही थी। जब वह मोहल्ले में पहुंची तो वहां पर 4 मनचलों ने उसे रोक लिया। उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो उसे खाली प्लॉट की ओर खींच ले गए। वहां पर उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके साथ अश्लील हरकतें की। युवती किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची, लेकिन मनचलों ने वहां पर भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। वे घर में घुस गए। वहां पर जबरदस्ती करने की कोशिश की।बचाने के लिए भाई दौड़ा तो पीट-पीटकर अधमरा किया
बचाने के लिए भाई दौड़ा तो उस पर भी हमला कर दिया। उसे इतना मारा कि वह लहूलुहान हो गया। पिटाई के कारण वहीं पर बेहोश हो गया। मरा समझकर हमलावर वहां से भाग निकले। युवती ने सचिन पासी पुत्र जीत लाल, लकी पासी पुत्र कुंजी लाल, शनि पासी पुत्र कुंजी लाल, सोना पुत्री कुंजी लाल के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की है। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।