(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के न्यू हैदराबाद के काला काकर मोहल्ले में बुधवार को मूर्ति स्थापना को लेकर हंगामा हो गया। यहां नाले पर पत्थर रखकर कुछ लोग मूर्ती स्थापित कर रहे थे। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने उस जगह पर मूर्ती स्थापित करने को लेकर नाराजगी जता दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मूर्ती स्थापित करने के लिए शोर-शराबा होते हुए धक्का मुक्की शुरू हो गई। बवाल की सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी भी आ गए। पुलिस ने माहौल को शांत करने के लिए लाठी फटकारते हुए लोगों को तितर-बितर कर दिया। तो वहीं बवाल की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस ने पीएसी बल को तैनात कर दिया है।
लाठी फटकार पुलिस ने भगाया
जानकारी के मुताबिक महानगर के न्यू हैदराबाद के काला काकर मोहल्ले में बुधवार को एक नाले के पास सुमित कश्यप और उनके साथियों ने नीम के पेड़ के पास चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित करना शुरू कर दिया था। इस पर मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। इसी बीच सुमित ने शोर-शराबा शुरू कर दिया, तभी देखते ही देखते सुमित पक्ष से करीब 70-80 लोग इकट्ठा हो गए। तो वहीं इस भीड़ को देखते हुए दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर जुट गए।
इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को हुई तो मौके पर महानगर एसीपी अब्बास अली, इंस्पेक्टर व पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया तो लोग उग्र होना शुरू हो गए थे। तभी पुलिस ने लाठी फटकारते हुए लोगों को तितर-बितर कर माहौल को शांत कराया है।
दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर पीएसी को किया गया तैनात
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की मानें तो कुछ लोगों ने नाले के पास अवैध रूप से मकान बना रखा है। उन्होंने कहा सुमित का कहना है कि नाले के पास नीम के पेड़ के नीचे शंकर भगवान की मूर्ति रखी थी। उसे किसी ने हटा दिया था। इस कारण वह चबूतरे का दुबारा निर्माण कर वहां पर मूर्ति स्थापित कर रहे थे।
आरोप है दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। इंस्पेक्टर का कहना है प्राथमिक जांच में पता चला कि वहां पहले कोई मूर्ति नहीं थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि माहौल को तनावपूर्ण बनाने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएसी के जवानों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।